Work energy and power in hindi, Physics
कार्य ऊर्जा और शक्ति (Work energy and power) आज हम Work energy and power के बारे में बहुत ही अच्छे से जानेगें जो की Physics का एक बहुत ही महत्वपुर्ण Topic है। कही बार Competitive Exam में इस Topic से बहुत बार Questions पुछे गये है। जो कही न कही हमारे लिए बहुत ही Important है। तो आइये एक - एक करके Work energy and power से संबधित सभी महत्वपुर्ण बिन्दुओं व तथ्यों को सरल भाषा में समझते है। कार्य क्या है ?(What is work) - यहां हम उस कार्य की बात नही कर रहे हैं जो हम दैनिक जीवन में करते है। विज्ञान की भाषा में हम उन सब कारणों को कार्य कहते हैं , जिनमें किसी वस्तु पर बल(Force) लगाने से वस्तु की स्थिति में परिवर्तन हो जाता है। अर्थात् वस्तु विस्थापित हो। यदि बल लगाने पर भी कोई वस्तु विस्थापित नही होती तो उसे विज्ञान की भाषा में 0 (शुन्य) या कार्य नही माना जाता है। कार्य धनात्मक(+) व ऋणात्मक(-) दोनों प्रकार का हो सकता है। कार्य का मात्रक(Unit of Work) - कार्य का S.I. मात्रक ब्रिटिश भौतिकविद जेम्स प्रेसकाॅट जूल (1818 - 1869) के सम्मान में जूल(J) ऱखा गया है। अत...