Direction Test in hindi
- Get link
- X
- Other Apps
इस Quiz मे Total 10 Questions दिये गये है। जिनके लिय समय सीमा 6 मिनट है।
Minimum Passing Marks 7 है। Quiz को शुरू करने के लिय START QUIZ पर Click किजिए ।
Marks: 0
...
Q.1 एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़ा है, वह अपने बांए मुड़ कर 10m चलता है, फिर अपने दांए मुड़ कर 15m चलता है, फिर वह अपने बांए मुड़ कर 5m चलता है और फिर वह अपने बाएं मुड़ कर 15m चलता है। इस समय वह किस दिशा में मुख करके खड़ा है ? (SSC MTS 2017)
Q.2 श्री X, ‘A’ बिंदू से यात्रा आरंभ करता है पश्चिम की और 80 किलोमीटर चलता तथा बाई और मुड़ जाता है, फिर 50 किलोमीटर चलता है और B बिंदू पर पहुंच जाता है। A और B बिंदुऔं के मध्य की लघुतम दूरी कितनी है ? (RRB ALP & TECHNICIANS 2018)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q21.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q22.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q23.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q24.png)
Q.3 इन्दु पुर्व की ओर यात्रा आरम्भ करती है और 35 किमी. चलने के बाद दाहिने मुड़के 15 किमी. चलती है और फिर दाहिने ओर मुड़कर 15 किमी. चलकर रुक जाती है। जिस बिन्दु से उसने यात्रा आरम्भ की उस तक पहुँचने के लिए उसे न्यूनतम कितनी दुरी तय करनी पड़ेगी ? (SSC CPO 2016)
Q.4 एक आदमी अपने घर से यात्रा शुरू करता है वह 5 किमी. चलता है फिर 10 किमी. दाँए और जाता है। वहां से वह फिर दाँए मुड़ता है और 10 किमी. चलता है तो अब वह घर से कितनी दूरी पर है ? (SSC 2015)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q41.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q42.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q43.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q44.png)
Q.5 सुबह X और Y एक पार्क में एक – दुसरे की ओर चलते हैं। जब वह मिलते हैं. तो Y की छाया X के बांयी और बनती है। X का मुंह किस दिशा में है ? (RRB ALP & TECHNICIANS 2018)
Q.6 रीता अपने Office से 10 किमी. उतर की और चलती है। इसके बाद वह दांये ओर मुड़कर 5 किमी. चली फिर दांयें ओर मुड़कर 10 किमी. चली । अंत में वह दांये ओर मुड़कर 5 किमी. चलती है तो बताइये की रीता को अपने Office तक पहुंचने के लिय कितनी दुरी तय करनी होगी ?
Q.7 रामु अपने घर से पुर्व में 10 मी. चला इसके पश्चात वह बांये ओर मुड़ा और 5 मी. चला ।5 मी. चलने के बाद वह फिर बांये और मुड़ा और अंत में 15 मी. की दुरी तय की । बताईये की अब वह अपने घर से किस दिशा में है ?
Q.8 संजीत उतर की ओर मुँह करके खड़ा है। वह अपने दाँयी ओर घुमकर 10 मी. चलता है, फिर बाँयी ओर घूमकर 20 मी. चला। वह अपने दाँयी ओर 25 मी. चलकर फिर दाँयी ओर 50 मी. चला । अन्त में वह दाँयी ओर मुड़कर 40 मी. चला। वह अब अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है ? (SSC CPO – 2016)
Q.9 टीना पूरब की ओर 45 किमी. गाड़ी चलाती है, फिर दायें मुड़कर 65 किमी. जाती है, फिर बायीं ओर मुड़कर 33 किमी. जाती है। उसका मुंह किस दिशा की ओर है ? (SSC MTS – 2014)
Q.10 मोहन अपने घर से सीधा 3 किमी. B बिन्दु पर जाता है, जहां से वह दांये और मुड़कर अपने स्कुल की ओर 4 किमी. चलता है यदि उसका स्कुल उसके घर से दक्षिण – पूर्व में है तो उसके घर व स्कुल के मध्य की दुरी कितनी है ?
दक्षिण
पश्चिम
उतर
पुर्व
Solution Here
Q.2 श्री X, ‘A’ बिंदू से यात्रा आरंभ करता है पश्चिम की और 80 किलोमीटर चलता तथा बाई और मुड़ जाता है, फिर 50 किलोमीटर चलता है और B बिंदू पर पहुंच जाता है। A और B बिंदुऔं के मध्य की लघुतम दूरी कितनी है ? (RRB ALP & TECHNICIANS 2018)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q21.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q22.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q23.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q24.png)
Solution Here
Q.3 इन्दु पुर्व की ओर यात्रा आरम्भ करती है और 35 किमी. चलने के बाद दाहिने मुड़के 15 किमी. चलती है और फिर दाहिने ओर मुड़कर 15 किमी. चलकर रुक जाती है। जिस बिन्दु से उसने यात्रा आरम्भ की उस तक पहुँचने के लिए उसे न्यूनतम कितनी दुरी तय करनी पड़ेगी ? (SSC CPO 2016)
30 किमी.
20 किमी.
35 किमी.
25 किमी.
Solution Here
Q.4 एक आदमी अपने घर से यात्रा शुरू करता है वह 5 किमी. चलता है फिर 10 किमी. दाँए और जाता है। वहां से वह फिर दाँए मुड़ता है और 10 किमी. चलता है तो अब वह घर से कितनी दूरी पर है ? (SSC 2015)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q41.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q42.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q43.png)
![](https://atvtquiz.000webhostapp.com/generate%20quiz/img/q44.png)
Solution Here
Q.5 सुबह X और Y एक पार्क में एक – दुसरे की ओर चलते हैं। जब वह मिलते हैं. तो Y की छाया X के बांयी और बनती है। X का मुंह किस दिशा में है ? (RRB ALP & TECHNICIANS 2018)
दक्षिण
उतर
पुर्व
पश्चिम
Solution Here
Q.6 रीता अपने Office से 10 किमी. उतर की और चलती है। इसके बाद वह दांये ओर मुड़कर 5 किमी. चली फिर दांयें ओर मुड़कर 10 किमी. चली । अंत में वह दांये ओर मुड़कर 5 किमी. चलती है तो बताइये की रीता को अपने Office तक पहुंचने के लिय कितनी दुरी तय करनी होगी ?
0 km
5 km
10 km
15 km
Solution Here
Q.7 रामु अपने घर से पुर्व में 10 मी. चला इसके पश्चात वह बांये ओर मुड़ा और 5 मी. चला ।5 मी. चलने के बाद वह फिर बांये और मुड़ा और अंत में 15 मी. की दुरी तय की । बताईये की अब वह अपने घर से किस दिशा में है ?
उतर – पुर्व
उतर – पश्चिम
दक्षिण – पुर्व
दक्षिण – पश्चिम
Solution Here
Q.8 संजीत उतर की ओर मुँह करके खड़ा है। वह अपने दाँयी ओर घुमकर 10 मी. चलता है, फिर बाँयी ओर घूमकर 20 मी. चला। वह अपने दाँयी ओर 25 मी. चलकर फिर दाँयी ओर 50 मी. चला । अन्त में वह दाँयी ओर मुड़कर 40 मी. चला। वह अब अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है ? (SSC CPO – 2016)
उतर – पूर्व
उतर – पश्चिम
दक्षिण – पूर्व
दक्षिण – पश्चिम
Solution Here
Q.9 टीना पूरब की ओर 45 किमी. गाड़ी चलाती है, फिर दायें मुड़कर 65 किमी. जाती है, फिर बायीं ओर मुड़कर 33 किमी. जाती है। उसका मुंह किस दिशा की ओर है ? (SSC MTS – 2014)
पूरब
उतर
पश्चिम
दक्षिण
Solution Here
Q.10 मोहन अपने घर से सीधा 3 किमी. B बिन्दु पर जाता है, जहां से वह दांये और मुड़कर अपने स्कुल की ओर 4 किमी. चलता है यदि उसका स्कुल उसके घर से दक्षिण – पूर्व में है तो उसके घर व स्कुल के मध्य की दुरी कितनी है ?
1 Km
5 Km
7 Km
12 Km
Solution Here
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment