cell Nucleus (कोशिका केन्द्रक) biology in hindi

 Nucleus (केन्द्रक)

आज हम Biology के इस Lesson में Cell Nucleus के बारे में जानेगें। इसके साथ ही हम इस Lesson में Cell division (कोशिका विभाजन) के बारे में भी अध्धयन करेंगे। तो चलिए शुरु करते हैं इस Lesson से बनने वाले सभी Most important point को एक - एक करके समझना।

● Nucleus 

प्रत्येक cell (कोशिका) के Cytoplasm (कोशिका द्रव्य) में एक बड़ी गोल एवं गाढ़ी संरचना पायी जाती है जिसे Nucleus कहते हैं।
सन् 1831 में Robert Brown ने Cell में Nucleus की खोज की थी। 
Nucleus, cell में चारों और से दोहरी झिल्ली से घिरा होता है जिसे Nuclear Membrane कहते हैं।

Nucleus में निम्न प्रकार के घटक पाये जाते हैं -
  • Nucleoplasm (केन्द्रक द्रव्य) ।
  • Chromatin Network (क्रोमेटिन जालिका)।
  • Nucleolus (केन्द्रिका) ।

○ Nucleoplasm (केन्द्रक द्रव्य)

Nucleus (केन्द्रक) के अन्दर जो द्रव्य पाया जाता है उसे  Nucleoplasm कहते हैं। Nucleolus (केन्द्रिका) और Chromatin Network (क्रोमेटिन जालिका) ये सभी Nucleus में Nucleoplasm में ही पाये जाते हैं।

○ Chromatin Network (क्रोमेटिन जालिका)

Nucleoplasm में छोटे - मोटे धागोें जैसी रचना होती है जिसे Chromatin network कहा जाता है। Chromatin network DNA (Deoxyribonucleic Acid) और प्रोटीन की बनी होती है।
Cell division (कोशिका विभाजन) के समय Chromatin network से अलग होकर Chromosomes में परिवर्तित हो जाती है। 
DNA का क्रियात्मक खण्ड Gene कहलाता है तथा DNA को आनुवंशिक पदार्थ तथा Gene को Hereditary unit (आनुवंशिक इकाई) कहते हैं।

○ Nucleolus (केन्द्रिका)

Nucleus  के अन्दर Nucleoplasm में बहुत ही छोटी एक गोलाकार व अण्डाकार जैसी सरंचना होती है, जिसे Nucleolus (केन्द्रिका) कहते हैं।
Nucleolus में RNA का संश्लेषण होता है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के प्रमुख साहित्य (raj gk quiz)

Raj police constable result

Units of mcq in hindi. Physics quiz in hindi

राजस्थान के वाद्य यंत्र (Raj gk quiz in hindi)

Cells in hindi, about of cell, Cell structure, कोशिका के बारे में ।